भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजीनगर में नहीं लगेगा उद्योग, MLA रिकेश सेन ने विधानसभा में उठाया मुद्दा… उद्योग मंत्री ने अलॉर्टमेंट किया कैंसिल; भिलाई TiMES ने प्रमुखता से दिखाया था मुद्दा

भिलाई। शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके के फौजीनगर में अब उद्योग नहीं लगेगा। उद्योग लगाने के लिए जमीन का अलॉर्टमेंट हो गया था। उसे रद्द कर दिया गया है। इस विषय में भिलाई टाइम्स ने रहवासियों की बात प्रमुखता से दिखाया था। आज विधानसभा में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने यह मुद्दा उठाया। तब मामला सरकार के संज्ञान में आया और आदेश जारी हुआ कि वहां अलॉर्टेड जमीन का आवंटन निरस्त किया जाता है। इस संबंध में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने ऐलान किया। वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, जनता की उम्मीदों और मांगों पर काम करते हैं। वहां पर उद्योग नहीं खुलने थे। क्योंकि, वहां पर बड़ी आबादी रहती है। रिहाइशी इलाका है। लोगों ने मुझसे शिकायत की थी। मैंने कहा था कि जनता की मांगों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। उद्योग विभाग ने पहले 96000 वर्गफीट जमीन का आवंटन कर दिया था। इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उसके बाद जांच के आदेश हुए और फैसला हुआ कि जमीन का आवंटन निरस्त किया जाएगा।

देखिये भिलाई टाइम्स की रिपोर्ट :-

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CBSE एग्जाम में भिलाई पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स का बढ़िया रिजल्ट: 10वीं और साइंस में 12वीं का परिक्षा परिणाम 100%… कृष्णा ने...

भिलाई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में भिलाई पब्लिक स्कूल...

CG में लूसीफर, प्रोफेसर सहित 4 पकड़ाए: वेब सीरीज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रायपुर के होटल शैमरॉक...

CG बोर्ड के टॉपर्स का होगा सम्मान: साय सरकार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के टॉपर्स को साय सरकार सम्मानित करेगी। इसके लिए सरकार नकद पुरुस्कार भी देगी। राज्य सरकार प्रत्येक टॉपर छात्र-छात्राओं...

दुर्ग कलेक्टर चौधरी ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा:...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विभिन्न खेलों के सब-जुनियर एवं जुनियर वर्ग...

ट्रेंडिंग