Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#ebook2020
#State10
गोवा की फेमस कलकल ये बच्चों की फेवरेट डिश हैं।चाहे सुबह हो या शाम चाय के साथ खाएं।

और पढ़ें

सामग्री

३० से ४० मिनट
३लोगों के लिए
  1. 1/2 कप आटा
  2. 1/2 कप मैदा
  3. 1 चम्मच सूजी
  4. 1 चम्मच चीनी
  5. 2 चम्मच देशी घी
  6. स्वादानुसार नमक
  7. आवश्यकतानुसार पानी डो लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम नापकर ‌आटा,सूजी व चीनी लेंगे।

  2. 2

    अब चीनी,नमक व घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  3. 3

    फिर पानी की सहायता से डो लगाएंगे। और छोटी लोई बनाकर लम्बाई में बना लेंगे,और चाकू से कट करेंगे।

  4. 4

    अब काटें वाले चम्मच पर रखकर डिजाइन बनाएंगे। ये देखिए मैंने डिजाइन बनाकर तैयार कर लिए हैं।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गरम करके कम गैस पर ४ से ५ मिनट तलेंगे। लीजिए तल कर तैयार हैं।

  6. 6

    लीजिए हमारा लजीज व टेस्टी बच्चों व बड़ों सभी का फेवरेट कलकल तैयार हैं, इसे आप १महीनें तक स्टोर करके रख सकते हो। जब भी मन करें खाएं।

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें