बड़ी उपलब्धिः राज्य में 5 साल में 8 फीसदी गरीब हुए अमीर

0
612

नीति आयोग की एमपीआई रिपोर्ट का दावा
गरीब कल्याण योजनाओं का असरः धामी

नई दिल्ली/देहरादून। किसी राज्य के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और खुशखबरी क्या हो सकती है कि सिर्फ 5 साल में राज्यों के गरीबों की संख्या में 8 फीसदी की कमी हो जाए। जी हां यह कारनामा उत्तराखंड राज्य ने कर दिखाया है। गरीबी उन्मूलन में इस बेहतर प्रदर्शन के लिए नीति आयोग और केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की कमर थपथपाई है।
नीति आयोग की एमपीआई रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में गरीबी की रेखा से नीचे जीने वालों की स्थिति में भारी बदलाव आया है रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 साल में गरीबों की जनसंख्या 17.67 फीसदी से घटकर 9.67 फीसदी रह गई है जो एक बड़ी उपलब्धि है। इतने कम समय में गरीबों की जनसंख्या घटकर लगभग आधी रह जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस रिपोर्ट को लेकर नीति आयोग द्वारा राज्य सरकार की जो तारीफ की गई है वह अलग बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके लिए सरकार की कार्यप्रणाली को सराहा है। प्रगति रिपोर्ट में उत्तराखंड अव्वल नंबर पर रहा है।
इस उपलब्धि पर भाजपा और मुख्यमंत्री धामी का खुश होना भी स्वाभाविक है क्योंकि बीते 6 सालों से राज्य में भाजपा की सरकार है इसलिए इसका श्रेय भाजपा की सरकार को ही जाता है। इस रिपोर्ट की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री धामी ने खुशी जताते हुए कहा है कि यह राज्य में चल रही गरीब कल्याण योजनाओं का ही असर है जो अब धरातल पर दिखने लगा है। गरीबों और अति निर्धनों के लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने बहुत काम किया है जिसका नतीजा है कि राज्य में गरीबों की संख्या में तेजी से कमी आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here