educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

उपलब्धिः सिटी हार्ट अकादमी स्कूल ने मारी बाजी

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में रहा पहला स्थान

ग्रेटर नोएडा। भारत विकास परिषद शाखा दादरी द्वारा 11 सितंबर को आरवी नॉर्थलैंड विद्यालय दादरी के हॉल में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में सिटी हार्ट स्कूल ने बाजी मारी। उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

चार विद्यालयों ने प्रस्तुतियां दी

प्रतियोगिता में कुल चार विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। सभी विद्यालयों ने हिंदी और संस्कृत गान की बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुति दीं।

डीएवी एनटीपीसी और डीपीएस एनटीपीसी के संगीत अध्यापकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

इन स्कूलों ने भी किया बेहतर

निर्णायक मंडल के सामूहिक नंबरों को जोड़कर सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल दादरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरवी नॉर्थलैंड विद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्लू डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शैफाली पब्लिक स्कूल जीटी रोड की टीम ने चौथा व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

विजेता सभी बच्चों को मिला सर्टिफिकेट

प्रतियोगिता में शामिल सभी विजयी बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। सिटी हार्ट अकादमी स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी, प्रधानाचार्य रुचि भाटी व  म्यूजिक अध्यापक रजनीश शर्मा को विजयी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश अरोरा प्रांतीय चेयरमैन राष्ट्रीय समूह गान अपनी धर्म पत्नी के साथ खुर्जा शाखा से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी मित्तल (प्रांतीय संयोजक का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता) अपने पति के साथ उपस्थित रहीं

विशिष्ट अतिथि एनके. अग्रवाल जिला कोऑर्डिनेटर गौतम बुध नगर, एवं गिरीश गुप्ता जिला कोर्ट को-कोऑर्डिनेटर गौतमबुध नगर अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित थे।

प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा ने मंच संचालन किया। शाखा अध्यक्ष संजय गर्ग, शाखा सचिव रविंद्र गोयल,  कार्यक्रम संयोजक प्रमोद बंसल, पूर्व अध्यक्ष योगेश गर्ग, संजीव कंसल, नवीन जैन, अमित मित्तल सहित अनेक महिला सदस्याओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close