डोरी में नजर आएगी बाप बेटी के बीच की अनोखी कहानी: Upcoming Serial Doree
Upcoming Serial Doree

Upcoming Serial Doree: यह सच है कि आज जमाने बहुत आगे बढ़ गया है लेकिन लोगों की सोच का क्या करें वो बदलने को तैयार ही नहीं। समाज की इसी सोच को आईना दिखाता एक नया सीरियल डोरी 6 नवंबर से टेलीकास्ट किया जाएगा। इसका प्रोमो कलर्स के इंस्टारग्राम अकाउंट से जारी कर दिया गया है। इसमें समाज की एक पुरानी सोच को बताया गया है कि बेटी का पैदा होना कोई खुशी की खबर नहीं लाता, बेटी विरासत को आगे बढ़ा नहीं सकती। सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें मुख्य किरदार एक छोटी बच्ची निभा रही है जिसका नाम डोरी है। डोरी अपने नाम के जैसा ही गुण रखती है। वो भले ही अपने बाबा की सगी बेटी नहीं है लेकिन उसके बाबा उससे और वो अपने बाबा से बहुत प्यार करती है। यह कहानी वाराणसी की है। जहां हवेली में रहने वाली बड़ी ठकुराईन खुद औरत होकर बेटियों को पसंद नहीं करतीं।

सशक्त रहेंगे डायलॉग

इसके प्रोमो से पता चल रहा है कि इस सीरियल के डायलॉग समाज की संकीर्ण सोच पर प्रहार करते नजर आएंगे। एक डायलॉग है क्या गंगाप्रसाद तुम्हें गंगा मैय्या ने दी भी तो क्या बेटी, बेटियां बाप का सहारा तो बन सकती हैं लेकिन उनकी विरासत को आगे नहीं बढ़ा सकतीं। इस पर डोरी कहती है विरासत लड़का या लड़की से नहीं विरासत गुण से बढ़ती हैं। अब देखते हैं जब एक बड़ी सी रहने हवेली में रहने वाली एक छोटी सोच की ठकुराईन का एक उम्र छोटी में छोटी लेकिन इरादों में बड़ी डोरी का कैसा मुकाबला होता है।

सुधा चंद्रन का किरदार

वैसे तो किसी भी धारवाहिक में कहानी के नायक और नायिका ही सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन शो की खलनायिका भी सुर्खियां बटोरने के लिए तेयार है। इसमें सुधा चंद्रन का किरदार काफी सशक्त नजर आ रहा है। सुधा का कहना है कि मैं यकीं से कह सकती हूं कि यह किरदार ऐसा है कि लोग इससे नफरत करेंगे। वहीं इस सीरीयल में डोरी के पिता के तौर पर आप अमर उपाध्याय को देखेंगे। कलर्स बहुत से सामाजिक मुद्दों पर सीरियल लाता रहा है उम्मीद की जा रही है कि यह सीरियल भी लोगों को अवेयर करने का काम करेगा।