astro
  • text

PRESENTS

sponser-logo
लड़कियों को किस पैर में बांधना चाहिए काला धागा? कब और कैसे करें धारण, जानें इससे होने वाले फायदों के बारे में
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / एस्ट्रो / लड़कियों को किस पैर में बांधना चाहिए काला धागा? कब और कैसे करें धारण, जानें इससे होने वाले फायदों के बारे में

लड़कियों को किस पैर में बांधना चाहिए काला धागा? कब और कैसे करें धारण, जानें इससे होने वाले फायदों के बारे में

बांए पैर में काला धागा बांधना शुभ होता है.
बांए पैर में काला धागा बांधना शुभ होता है.

Kis Pair me Bandhen Kala Dhaga : बहुत सी महिलाओं को पैरों में काला धागा बांधे देखा होगा. आज के बदलते दौर में पैरों में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स
कड़ी मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं मिल रही, तो अपने पैरों में काला धागा पहन सकती हैं.व्यापार या नौकरी में आर्थिक तंगी झेल रही हैं तो काला धागा पैरों में पहन सकती हैं.

Mahilayen Kis Pair me Bandhen Kala Dhaga : बहुत से लोग अपने पैरों में काला धागा बांधने लगे हैं, इसे आज के जमाने में फैशन के तौर पर भी देखा जाने लगा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैर में काला धागा बांधने का फैशन से कम ज्योतिष विज्ञान से ज्यादा संबंध है? अगर नहीं तो ये आर्टिकल की मदद से आपको ये समझने में आसानी होगी कि काला धागा एक उपाय के लिए बांधा जाता है. आज हम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे कि महिलाओं को किस पैर में काला धागा बांधना चाहिए? इसे बांधने के सही नियम क्या हैं? साथ ही जानेंगे कि पैर में काला धागा बांधने से क्या फायदे हो सकते हैं?

महिलाएं किस पैर में धारण करें काला धागा ?
-महिलाओं और कन्याओं को अगर अपने पैरों में काला धागा धारण करना है तो ज्योतिष के अनुसार वे इसे अपने बाएं पैर में शनिवार के दिन धारण कर सकती हैं. बांए पैर में काला धागा बांधना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें – किसी भी त्योहार या व्रत के दिन गृह प्रवेश करना सही या गलत? राहुकाल कर सकता है नुकसान? पंडित जी से जानें

कहां बांधें काला धागा?
-काला धागा शनि देव का प्रतिनिधित्व करता है, जिससे इंसान को लगी बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पैरों में काला धागा बांधना शुभ हो सकता है.

-आप काला धागा पैरों के अलावा हाथ की कलाई और बाजु में भी बांध सकते हैं.

किस दिन करें धारण?
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा धारण करने का सबसे अच्छा दिन शनिवार का माना गया है. शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर में जाकर शनि देव को अपनी परेशानियां बताकर, इसे धारण किया जा सकता है.

काला धागा बांधने से लाभ
-अगर व्यापार या नौकरी में आर्थिक तंगी झेल रही हैं तो काला धागा पैरों में पहन सकती हैं.

-किसी महिला के विवाह में देरी हो रही है या वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो शनिवार के दिन काला धागा धारण कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें – करना चाहते हैं लव मैरिज, विवाह में आ रही है अड़चन, फुलेरा दूज पर करें 3 उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

-कड़ी मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं मिल रही, तो अपने पैरों में काला धागा पहन सकती हैं.

-कुंडली में राहु-केतु या शनि की स्थिति ख़राब है या कमजोर है तो पैरों में काला धागा पहनना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha