लाइफ़ NEWS
  • text

PRESENTS

sponser-logo

अगर आप अपने बच्चे को पीटते हैं तो जान लें इसके परिणाम

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / जीवन शैली / अगर आप अपने बच्चे को पीटते हैं तो जान लें इसके परिणाम

अगर आप अपने बच्चे को पीटते हैं तो जान लें इसके परिणाम

बच्चे को पीटने से वो शारीरिक और भावनात्मक रूप से आहत हो सकते हैं.
बच्चे को पीटने से वो शारीरिक और भावनात्मक रूप से आहत हो सकते हैं.

Side effects of beating kids: कभी-कभी बच्चे इतनी शरारतें करते हैं कि माता-पिता को इसका हल सिर्फ और सिर्फ पिटाई ही नजर आ ...अधिक पढ़ें

Side effects of beating kids: कहते हैं बच्चे (Kids) घर की रौनक होते हैं और यह बात सही भी है, लेकिन बच्चों की बढ़ती शैतानियां और उनकी कुछ हरकतें माता-पिता (Parents) को गुस्सा करने या मारने से नहीं रोक पाती. कभी-कभी तो बच्चे इतनी शरारतें करते हैं कि पेरेंट्स को इसका हल सिर्फ और सिर्फ पिटाई ही नजर आता है. जो बिल्कुल गलत है. दरअसल, बच्चों को मारना-पीटना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. ऐसा करने से बच्चों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. जिसके परिणाम (Result) से शायद आप अनजान होंगे.

बच्चे शरारत करते हैं और कई दफा नुकसान भी करते हैं जिसकी वजह से पेरेंट्स का गुस्सा करना लाज़मी है लेकिन हर बात पर हाथ उठाना आगे चलकर आप ही के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. आइए जानते हैं बच्चों पर बार-बार हाथ उठाने से क्या असर पड़ सकता है.

बच्चे अपने से छोटों के साथ वैसा ही करेंगे
अगर आप आपको लगता है कि बच्चों को पीटकर या उन पर चिल्ला कर उन्हे अनुशासित किया जा सकता है तो आपकी ये धारणा गलत है. इससे आप अपने बच्चे को भी ऐसा ही करने का ‘लाइसेंस’ देते हैं. बच्चे अपने से छोटों के साथ भी वैसा ही करेंगे जैसा आपने उनकी गलती पर उनके साथ किया है. बच्चों में छोटी-छोटी बातों पर पीटने से डर की भावना पैदा हो सकती है और वे अपने से छोटों को मारना-पीटना सही समझ सकते हैं.

यह भी पढ़ें – बच्चा बार-बार कान खुजलाता है? जानें कारण और बचाव के उपाय

बच्चा खुद को बुरा इंसान समझ सकता है
बच्चे को पीटने से वो ना सिर्फ शारीरिक रूप से, बल्कि भावनात्मक रूप से भी आहत हो सकते हैं. भावनात्मक रूप से बच्चों का प्रभावित होना काफी दिक्कत भरा हो सकता है. अगर पेरेंट्स बच्चे को हर गलती पर डांटते हैं तो वह खुद को एक बुरा बच्चा समझ सकता है और जब वह बड़ा होगा, तो उसे अपने लिए कोई सम्मान नहीं होगा. वह मान लेगा कि वह एक ‘बुरा’ बच्चा है, और यही छवि उसके साथ भावनात्मक निशान के रूप में लंबे समय तक रहेगी.

बच्चे माता-पिता से दूरी बना लेंगे
अपने बच्चे को मारने पीटने के बाद, आपको महसूस होगा कि यह सही है. ऐसा करने से आप शायद संतुष्ट भी हो जाएंगे लेकिन आप अपने बच्चे को मारने के बाद बुरा और खुद को दोषी महसूस कर सकते हैं. यदि आप अपने बच्चे को छोटी-छोटी बातों के लिए मारते हैं, तो वह आपसे डरेगा. आपके पास आने से डरेगा और आपको कोई भी बात डर के मारे सही नहीं बताएगा. आपका बच्चा आपसे दूर जा सकता है.

यह भी पढ़ें – Parenting Tips: बच्चों के खाना फेंकने की आदत को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

बच्चों में हो सकती आत्मविश्वास की कमी
सभी माता-पिता को लगता है बच्चों को पीटने से वे सुधर जाते हैं लेकिन ये बिल्कुल गलत है. यदि आप अपने बच्चे को मारते हैं, तो शारीरिक दर्द ठीक हो जाएगा लेकिन भावनात्मक दर्द हमेशा उसके साथ रहेगा. वह अपने बारे में बुरा महसूस कर सकता है और यह उसके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकता है.

बच्चों को विद्रोही बना सकता है
बच्चों को बार-बार पीटने से पेरेंट्स ये नहीं समझ पाते कि उनके बच्चे उनसे दूर जा सकते हैं. बार-बार बच्चों की पिटाई करने से वह आपसे एक या दो बार ही डरेंगे. इसके बाद उन्हें ऐसा लगेगा कि हर गलती पर पिटाई होने के बाद माता-पिता उन्हें छोड़ ही देंगे.

बच्चों को गुस्सैल बना सकता है
हर छोटी-छोटी बातों पर बच्चों पर हाथ उठाना उनमें नकारात्मक भावना बढ़ा सकता है और उनको अधिक गुस्सैल बना सकता है. इसका परिणाम यह होगा कि बच्चे के अंदर गुस्सा अधिक एकत्रित हो जाएगा और वह किसी भी नकारात्मक रूप में बाहर आ सकता है.

Tags: Lifestyle, Parenting tips