madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
MP : वास्तु के चक्कर में पड़ी कांग्रेस, पीसीसी दफ्तर में 'वक्त है बदलाव का'
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / MP : वास्तु के चक्कर में पड़ी कांग्रेस, पीसीसी दफ्तर में 'वक्त है बदलाव का'

MP : वास्तु के चक्कर में पड़ी कांग्रेस, पीसीसी दफ्तर में 'वक्त है बदलाव का'

Vastu in Congress Bhavan. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में इन दिनों नापजोख चल रही है. उसके बाद जल्द ही यहां बदलाव देखने मिलेगा.
Vastu in Congress Bhavan. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में इन दिनों नापजोख चल रही है. उसके बाद जल्द ही यहां बदलाव देखने मिलेगा.

Vastu ka Chakkar : 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने भोपाल दफ्तर में बड़े बदलाव करने जा ...अधिक पढ़ें

भोपाल. कांग्रेस भी वास्तु के चक्कर में पड़ गयी है. 2023 का चुनाव है जाहिर है वो जनता का मन जीतने के साथ जनार्दन की कृपा भी चाहती है. और अगर वास्तु दोष आड़े आ रहा हो तो उसे भी दूर भगाने का प्रयास कर रही है. भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर का इन दिनों कायाकल्प किया जा रहा है. काम शुरू हो चुका है. कुछ दिन में यहां बड़े बदलाव देखने मिलेंगे.

2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने भोपाल दफ्तर में बड़े बदलाव करने जा रही है. बताया जा रहा है इस बदलाव के पीछे मुख्य कारण इमारत के वास्तु दोष दूर करना है. वास्तु के हिसाब से सभी पदाधिकारियों के कमरे एक समान रखे जाएंगे. बड़ी बैठकों के लिए नया हॉल भी तैयार किया जाएगा. कांग्रेस को शायद ये भरोसा है कि दफ्तर का वास्तु बदलने से कांग्रेस की किस्मत भी बदल जाएगी.

2018 में सुफल
इससे पहले भी कांग्रेस ने 2018 में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वास्तु के हिसाब से तब्दीली कराई थी. इसका सुफल भी मिला था. पार्टी सत्ता में आ गयी थी. अब कांग्रेस एक बार फिर उसी ट्रैक पर है. वो धरातल पर तो जनता के बीच जा ही रही है. पूजा पाठ सहित सभी संभव उपाय वो करेगी. वास्तु के हिसाब से कांग्रेस दफ्तर में दोबारा तब्दीली होने जा रही है.

MP : वास्तु के चक्कर में पड़ी कांग्रेस, पीसीसी दफ्तर में 'वक्त है बदलाव का'

बीजेपी भी उसी राह पर
मजेदार बात ये है कि एमपी में बीजेपी भी अपना बहु मंज़िला दफ्तर तैयार कर रही है. ज़ाहिर है वास्तु का ख्याल तो रखा ही जाएगा. दूसरी ओर मध्यप्रदेश विधानसभा का जबसे निर्माण हुआ है, तभी से उसके वास्तु को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. विधायकों के साथ अनहोनी और खुद विधानसभा सदस्यों और तत्कालीन स्पीकर ने सवाल उठाए थे. लेकिन कांग्रेस दफ्तर में हो रहे बदलाव का मक्सद पार्टी को जीत की राह पर दौड़ाना है. वाकई इस बदलाव से कांग्रेस की दशा और दिशा बदलेगी?  बहरहाल राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के ख़राब चल रहे ग्रहों का असर भी तो एमपी कांग्रेस पर पड़ सकता है.

Tags: Kamal nath, Madhya Pradesh Congress, Vastu tips