uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
क्या सत्ता पाने के लिए ड‍िंपल यादव ने किया देहरी पूजन? तेजस्‍वी की पत्‍नी के साथ पहुंचीं थी वृन्दावन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / क्या सत्ता पाने के लिए ड‍िंपल यादव ने किया देहरी पूजन? तेजस्‍वी की पत्‍नी के साथ पहुंचीं थी वृन्दावन

क्या सत्ता पाने के लिए ड‍िंपल यादव ने किया देहरी पूजन? तेजस्‍वी की पत्‍नी के साथ पहुंचीं थी वृन्दावन

 डिम्पल और राजलक्ष्मी ने पूजन के बाद बांके बिहारी जी के दर्शन किये.
डिम्पल और राजलक्ष्मी ने पूजन के बाद बांके बिहारी जी के दर्शन किये.

डिम्पल यादव (Dimple Yadav) ने बांके बिहारी के गर्भ गृह के बाहर स्थित देहरी को पहले गुलाब जल से धोया. इसके बाद उस पर इत् ...अधिक पढ़ें

    मथुरा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव (Dimple Yadav) रविवार की शाम को मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) पहुंची. यहां पर उन्होंने दर्शन से पहले सेवायत गोपी गोस्वामी (Vayat Gopi Goswami) के आचार्यत्व में देहरी पूजन किया. डिम्पल के साथ इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव भी मौजीद थीं.

    डिम्पल यादव ने बांके बिहारी के गर्भ गृह के बाहर स्थित देहरी को पहले गुलाब जल से धोया. इसके बाद उस पर इत्र लगाया और फिर फूल, रोली और चंदन आदि से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन किया. डिम्पल और राजलक्ष्मी ने पूजन करने के बाद देहरी पर फल और मिठाई अर्पित की. डिम्पल यादव और राजलक्ष्मी यादव बांके बिहारी मंदिर में पूरी भक्ति भाव में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने भगवान को अर्पित किये जाने वाले प्रसाद की थाल को अपने सर पर रखा. डिम्पल और राजलक्ष्मी ने पूजन के बाद बांके बिहारी जी के दर्शन किये.

    पहली बार यशोदा मां ने पूजी थी देहरी
    देहरी पूजन का महत्व बताते हुए सेवायत गोपी गोस्वामी ने बताया कि सबसे पहले देहरी द्वापर युग में यशोदा मां ने पूजी थी. भगवान कृष्ण जब घुटमन चलने लगे और देहरी लांघने के लिए तैयार थे. तब यशोदा ने देहरी पूजन करते हुए मनोकामना मांगी कि जब भगवान देहरी पार करें तो उनके घुटनों में न लगे. तभी से देहरी पूजन का महत्व है.

    क्या सत्ता पाने के लिए किया देहरी पूजन
    बांके बिहारी मंदिर में देहरी पूजन करने आईं डिम्पल ने पूरी भक्ति भाव से भगवान की सेवा की. लेकिन चुनावी सरगर्मी के बीच अचानक वृन्दावन आना और वह भी तब जब एक दिन पहले अखिलेश यादव मथुरा में चुनावी दौरा कर वापस गए हों. ऐसे में यह चर्चा का विषय बन गया. कुछ लोग देहरी पूजन करने के पीछे उत्तर प्रदेश की गद्दी पर काबिज होने के लिए मनोकामना मांगना मान कर चल रहे हैं.

    डिम्पल बोलीं उत्तर प्रदेश में आएंगी 400 सीट
    धार्मिक यात्रा पर आईं डिम्पल ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी. बेहद गोपनीय कार्यक्रम के तहत वृन्दावन पहुंची डिम्पल से जब पूछा गया कि क्या मनोकामना मांगी तो उन्होंने कहा कि ठाकुर जी से आशिर्बाद लेने आये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कह चुके हैं कि 400 सीट आ रही हैं तो बहुत मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी और गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.

    Tags: BJP, Mathura news, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar pradesh news