uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
अब रायबरेली में ईसाई बनाने की कोशिश, हिन्दू देवी- देवताओं को शक्तिहीन बता रहे थे आरोपी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / अब रायबरेली में ईसाई बनाने की कोशिश, हिन्दू देवी- देवताओं को शक्तिहीन बता रहे थे आरोपी

अब रायबरेली में ईसाई बनाने की कोशिश, हिन्दू देवी- देवताओं को शक्तिहीन बता रहे थे आरोपी

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया.
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया.

मामला रायबरेली के सलोन थाना इलाके के पटेल नगर उमरन (Patel Nagar Umran) का है, जहां पर ऊंचाहार के रहने वाले शंकर लाल (Sh ...अधिक पढ़ें

रायबरेली. सरकार द्वारा धर्मांतरण (Conversion) के खिलाफ सख्त कानून बनने के बाद भी मासूमों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला शांत नहीं हो रहा है. बीते हफ्ते लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अधेड़ मो. गब्बर ने अपना धर्म छुपाकर एक हिन्दू महिला से शादी कर ली थी. उसने अपना नाम बौव्वा लोधी बताकर विधवा सावित्री देवी से विवाह किया था, जिसे लेकर इलाके में काफी बवाल हुआ था. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर रायबरेली के सलोन कोतवाली (Salon police station) क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आ गया. इस बार इलाके के उमरान गांव में हिन्दू से ईसाई (Hindu To Christian)  बनाया जा रहा था. इसके लिए कुछ लोग एकत्रित होकर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे थे. तभी राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के अनुसार, मामला रायबरेली के सलोन थाना इलाके के पटेल नगर उमरन (Patel Nagar Umran) का है, जहां पर ऊंचाहार के रहने वाले शंकर लाल (Shankar Lal) ने एक जगह पर एकत्रित कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी. जब उन्होंने जानकारी हासिल की तो उन्हें हिन्दू धर्म के बारे में भ्रमित करने जैसा कुछ शक हुवा. उनकी जानकारी के मुताबिक, यहां चार लोग जो अलग- अलग इलाकों से आये थे, वे हिन्दू परिवारों को इकट्ठा कर यीशू मसीह में आस्था स्थापित करने के लिए लोगों को उकसा रहे थे और लोगों को बरगलाने में जुटे थे. इतना ही नहीं वहां धर्म प्रचारक की भूमिका में बाहर से आए ये लोग हिन्दू देवताओं को शक्तिहीन बताते हुए यह भी समझा रहे थे कि अगर हिन्दू देवी देवताओं में शक्ति होती तो कोरोना महामारी न आती.

वह निमन्त्रण पर आया था कोई प्रचारक नहीं है
ऐसे में शंकरलाल और उसके साथी अखिलेश ने मामला धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने का समझ कर इसकी सूचना पुलिस को सूचना दे दी. और शंकरलाल ने मौके पर चल रही गतिविधियों का वीडियो भी बनाया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धर्म प्रचारक की भूमिका निभा रहे शिवकुमार को हिरासत में लेकर वहां उपलब्ध प्रचार सामग्री ज़ब्त कर ली. एसओ सलोन पंकज त्रिपाठी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर शिवकुमार को हिरासत में लिया गया है और मामला भी दर्ज किया जाएगा. वहीं, अभी तक प्रशासनिक महकमे के लोग जांच की बात कह रहे हैं. जबकि आरोपी शिवकुमार इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा रहा है कि वह निमन्त्रण पर आया था कोई प्रचारक नहीं है.

Tags: Christmas, Rae Bareli, Religious conversion, Uttar pradesh news