Please enable javascript.OP Sharma: जादूगर ओपी शर्मा का 'भूत बंगला', जहां बच्चे जाने से डरते हैं, देखिए इनसाइड तस्‍वीरें - op sharma bhoot bangla where children are afraid to go see insight photo - Navbharat Times

OP Sharma: जादूगर ओपी शर्मा का 'भूत बंगला', जहां बच्चे जाने से डरते हैं, देखिए इनसाइड तस्‍वीरें

Slideshow/s byविवेक मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | 16 Oct 2022, 2:31 pm

यूपी के चर्चित जादूगर ओपी शर्मा (OP Sharma) का लंबी बीमारी के बाद बीते शनिवार को निधन हो गया। माया नगरी के जादूगर ने देश-विदेश में नाम रोशन किया है। जादूगर ओपी शर्मा अपने परिवार समेत भूत बंगले में रहते थे। माया नगरी के जादूगर ओपी शर्मा के भूत बंगले में लोग जाने से भी डरते थे। बंगले की बाहरी बनावट देखकर बच्चे और बड़े अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। ओपी शर्मा के निधन से कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है। हाथों की सफाई में माहिर ओपी शर्मा अपने शो में जैसे दिखते थे, उससे बिल्कुल अलग थे। उनकी रियल लाइफ स्टाइल बहुत ही साधारण थी।

op sharma bhoot bangla where children are afraid to go see insight photo
OP Sharma: जादूगर ओपी शर्मा का 'भूत बंगला', जहां बच्चे जाने से डरते हैं, देखिए इनसाइड तस्‍वीरें


भूत बंगले में परिवार समेत रह रहे थे

भूत बंगले में परिवार समेत रह रहे थे

जादूगर ओपी शर्मा मूलरूप से बलिया के रहने वाले हैं। ओपी शर्मा कानपुर के बर्रा में दो में भूत बंगले में परिवार समेत रह रहे थे। जादूगर के परिवार में पत्नी मीनाक्षी, तीन बेटे प्रेमप्रकाश, सत्यप्रकाश, पंकज और बेटी रेनू के साथ रहते थे। ओपी शर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीते शनिवार को फार्च्यून हॉस्पिल में अंतिम सांस ली। ओपी शर्मा के निधन की खबर जैसे ही सामने आई, बंगले के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।

​खौफजदा है भूत बंगले की बनावट

​खौफजदा है भूत बंगले की बनावट

देश के सबसे बड़े जादूगर ओपी शर्मा का भूत बंगले में रहते थे। उनके बंगले में एंट्री करने से पहले लोगों को सौ बार सोचना पड़ता था। बच्चे तो रात के वक्त बंगले के सामने से गुजरने में घबराते हैं। भूत बंगले में चारों तरफ नरमुंडों की आकृति बनी है। मेन गेट पर मकड़ी जाल और अंदर जाने पर लगेगा कि किसी राक्षस के मुंह के अंदर जा रहे हैं। रात कें अंधेरे में नरमुंड की आंखों में रेड कलर की लाइट जलती है, जिससे भूत बंगला और डरावना लगता है।

एक हफ्ते से आईसीयू में थे

एक हफ्ते से आईसीयू में थे

ओपी शर्मा के बेटे सत्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि दो साल पहले उन्हे कोविड हुआ था। रिकवर होने के बाद से किडनी की प्रॉब्लम हो गई थी। बीते दो साल से हफ्ते में दो बार डायलिसिस होती थी। एक हफ्ते से आईसीयू में थे, कल अचानक से ज्याद तबीयत खराब हो गई थी। शनिवार रात 11 बजे उनका निधन हो गया।

काले जादू से पर्दा उठाया

काले जादू से पर्दा उठाया

उन्होंने बताया कि अपने जादू से देश दुनिया लोगों को खुश रहने का संदेश दिया था। खुद भी हसमुख, मिलनसार और जिंदादिल इंसान थे। देश विदेश से श्रद्धांजलि की कॉल आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होने काले जादू से पर्दा उठाया, और लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की भी सलाह देते रहते थे।

इनपुट- सुमित शर्मा

विवेक मिश्रा
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर