Please enable javascript.uttar pradesh police constable vacancy 2023 know about salary and allowances- यूपी पुलिस के सिपाही की सैलरी जानिए

UP: 60 हजार सिपाही भर्ती का मौका लपक लीजिए, नौकरी मिली तो 30 हजार से शुरू होगी सैलरी

Curated byवैभव पांडे | नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Dec 2023, 2:01 pm

60 हजार 244 कॉन्‍स्‍टेबल के लिए निकली भर्ती से उत्‍तर प्रदेश के बेरोजगारों में खुशी की लहर है। लंबे समय से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थी आवेदन कर रहे हैं। अनुमान है कि लाखों युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हाइलाइट्स

  • उत्‍तर प्रदेश में 60 हजार सिपाही पद के लिए भर्ती निकल गई है
  • 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं
  • उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट पहुंच गए हैं
up-sipahi
यूपी में पुलिस भर्ती
वाराणसी: यूपी पुलिस में 60 हजार पदों पर भर्ती निकली है। सिपाही पद के लिए निकली इस भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने की लास्‍ट डेट 16 जनवरी, 2024 है। एक तरफ जहां अभ्‍यर्थी आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग सोशल मीडिया पर बुलंद कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ 28 अभ्‍यर्थी इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए हैं। कई नेताओं ने अभ्‍यर्थियों की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर यूपी सरकार को चिट्ठी भी लिखी है। आइए आपको बताते हैं कि इस भर्ती में जो अभ्‍यर्थी सफल हो जाएंगे, उनको कितनी सैलरी मिलेगी।
मोटे तौर पर यूपी पुलिस के सिपाही का वेतन कई कारकों पर निर्भर करता है। शहरी और ग्रामीण इलाकों के चलते उनके भत्‍ते अलग अलग होते हैं। इनकी सैलरी में ग्रेड पे, प्रारंभिक वेतन और भत्‍ते शामिल होते हैं। ग्रैड पे 7200 होता है। सिपाही पद पर जॉइन करते ही इनको लगभग 30 हजार तक की सैलरी इन हैंड मिलती है। इसमें बेसिक पे 21700 रुपये, महंगाई भत्‍ता 8246, व्‍यक्तिगत भत्‍ता 1875, वर्दी धोने के लिए भत्‍ता 188 रुपये जैसे भत्‍ते शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को यूपी पुलिस के अनुसार तीन भागों में बांटा गया है और इन जिलों के अनुसार घर का किराया सैलरी का 8%, 12% और 24% मिलता है।

Explainer: उत्‍तर प्रदेश में 5 साल बाद निकली सिपाहियों की बंपर भर्ती पर हंगामा क्‍यों बरपा?

पहला प्रमोशन 5 साल बाद


अब तक मिली प्रामाणिक जानकारी के मुताबिक, सिपाही पद पर भर्ती हुए अभ्‍यर्थी को पहला प्रमोशन 5 साल बाद मिलता है। पहला प्रमोशन हेड पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के रूप में होता है। इसके बाद वह सहायक उप निरीक्षक एएसआई और सब इंस्‍पेक्‍टर एसआई तक प्रमोट हो सकते हैं। हालांकि इन दोनों प्रमोशन के लिए उन्‍हें पुलिस विभाग की तरफ से आयोजित परीक्षा को पास करना पड़ता है। अन्‍यथा वे हेड कॉन्‍स्‍टेबल पद से रिटायर हो जाते हैं।
वैभव पांडे
लेखक के बारे में
वैभव पांडे
नवभारत टाइम्‍स डिजिटल में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर। ग्रेजुएशन तक साइंस स्‍टूडेंट। इसके बाद मीडिया में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई। लखनऊ से पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ जो वाया आगरा, दिल्‍ली-NCR फिर नवाबों के शहर आ पहुंचा है। लंबे समय तक दैनिक जागरण प्रिंट में काम किया। अब 'न्‍यू मीडिया' की बारीकियों को समझने का सिलसिला जारी है।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर