धरती से चांद तक बनेगी 3 लाख किमी लंबी सीढ़ी!

योगेश मिश्रा, नवभारतटाइम्स.कॉम

Jun 28, 2023

धरती से चंद्रमा तक सीढ़ी

वैज्ञानिक 'स्वर्ग' तक 3,21,868 किमी लंबी सीढ़ी बनाना चाहते हैं ताकि रोबोट चंद्रमा तक आसानी से सामान पहुंचा सकें। वे चंद्रमा की सतह और पृथ्वी की ऑर्बिट को एक 'लाइन' से जोड़ना चाहते हैं। (तस्वीरें : Lexica)

Source: Navbharattimes

आसान हो जाएगा स्पेस का सफर

इस तरह का प्रोजेक्ट स्पेस शिपमेंट में आने वाली लागत को कम कर सकता है। यह कदम 'वैज्ञानिकों, स्टार्ट-अप और पर्यटकों के लिए स्पेस को और अधिक सुलभ बना देगा जो पहले इसका खर्च नहीं उठा सकते थे।'

Source: Navbharattimes

स्पेस में सामान भेजना था बेहद महंगा

साठ के दशक में जब अंतरिक्ष यात्राएं शुरू हुई थीं तब 1 पाउंड वजन वाले सामान को ऑर्बिट में भेजने में 60 हजार पाउंड से अधिक का खर्च आता था क्योंकि हर लॉन्च के लिए महंगे नए रॉकेट का इस्तेमाल किया जाता था।

Source: Navbharattimes

और कम हो सकता है खर्च

अब एलन मस्क के री-यूजेबल स्पेसएक्स रॉकेट की बदौलत यह बिल घटकर सिर्फ 1 हजार पाउंड प्रति पाउंड रह गया है। लेकिन अंतरिक्ष की सीढ़ी इस खर्च को पृथ्वी पर शिपिंग की लागत के आसपास ला सकती है।

Source: Navbharattimes

रूसी वैज्ञानिक ने दिया था आइडिया

रूसी वैज्ञानिक कोंस्टेंटिन त्सोल्कोव्स्की ने 1895 में यह आइडिया दिया था। हालांकि उन्होंने एक विशाल एफिल टॉवर की योजना बनाई थी जिसका वजन कोई भी सामग्री सहन नहीं कर सकती थी।

Source: Navbharattimes

संभव नहीं है निर्माण

स्पेस सीढ़ी स्वच्छ भी होगी क्योंकि इसमें ईंधन का इस्तेमाल नहीं होगा। यह 'स्पेस जंक' को भी बढ़ावा नहीं देगी। फिलहाल इसका निर्माण संभव नहीं है क्योंकि इसे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री मौजूद नहीं है।

Source: Navbharattimes

Thanks For Reading!

Next: दिलरस बानो: वो बेगम जिसके आगे क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब भी मिमियाने लगता था