विधायक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला झगड़ियानी के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विधायक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला झगड़ियानी के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

 विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने बुधवार को राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला झगड़ियानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला की मुख्य शिक्षक सुमन, विद्यालय प्रबंधन कमेटी, बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय निवासियों ने विधायक का यहां पहुंचने पर जोरदार सवागत किया। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी स्वाति जार भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम में वैष्णवी, खनक, डिंपल, सृष्टि,  जाह्नवी, तन्वी, आराध्या, इशिता साहित अन्य ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। 
 विधायक आशीष शर्मा ने अकादमिक, सांस्कृतिक एवं खेलों साहित अन्य क्षेत्रों में अव्वल रहे पाठशाला के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बच्चों ने ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियां देकर प्रेरित किया और मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने कई धार्मिक प्रतुतियां कार्यक्रम में दी। अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि बच्चे अध्यात्म की तरफ प्रेरित हों और नित नियम से पूजा अर्चना करें। परमात्मा में विश्वास ही सही मार्गदर्शन करता है। बच्चे अपने लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए अभी से ही पूरी लग्न से मेहनत करें। उन्होंने स्कूल में कमरे का निर्माण करवाने की भी घोषणा की।