करंट टॉपिक्स

जल से ही पृथ्वी पर हमारा अस्तित्व

Spread the love

हेमेन्द्र क्षीरसागर

हमारी पृथ्वी का ​एक तिहाई हिस्सा जल से घिरा हुआ है. इसके बावजूद भी जगह-जगह पर लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं. कई जगह पानी की पहुंच इतनी अधिक है कि लोग आंख मूंदकर बर्बाद करते हैं तो कई जगह प्यास बुझाने के लिए ही पानी नसीब नहीं है. यही कारण है कि दुनिया के विभिन्न देशों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ता है. जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ही हरेक वर्ष विश्व जल दिवस मनाया जाता है. ताकि लोग पानी की कीमत को समझ सकें. विश्व के हर नागरिक को इसके महत्व से अवगत कराने के लिए ही संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत की थी. विश्व जल दिवस के लिए इस वर्ष का प्रसंग था ‘- वैल्यूइंग वाटर’ या पानी का महत्व.

यानि लोगों के लिए पानी का क्या मतलब है. यह कितना कीमती है और हम इस महत्वपूर्ण संसाधन की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं, ताकि आगे आने वाली पीढ़ियों को भी साफ पानी मिल सके. पानी ही जीवन का आधार है, इससे कोई नकार नहीं सकता है. जिस तरह से अब प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है, उससे साफ है कि भविष्य में संकट और गहरा सकता है. जलवायु परिवर्तन और बढ़ती जनसंख्या तथा जल स्रोतों के अत्यधिक दोहन की वजह से भूजल का स्तर लगातार कम होता जा रहा है. ऐसे में आवश्यक है कि हम पानी का महत्व समझें और इसे बर्बाद होने से बचाएं.

पूरे विश्व में साफ पानी का धनी देश ब्राजील को माना जाता है. ब्राजील में 8647 अरब क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है. विश्व में पानी की उपलब्धता को लेकर भारत का आठवां स्थान है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व के कुल भूजल का 24 प्रतिशत इस्तेमाल करता है. कई महानगरों में जिस तरह से जल स्तर कम हो रहा है, उससे भविष्य में संकट गहरा सकता है.

गौर करने वाली बात ये है कि धरती का करीब तीन चौथाई हिस्सा पानी से भरा हुआ है, लेकिन इसमें से सिर्फ तीन फीसदी हिस्सा ही पीने योग्य है. वहीं, इजरायल जैसा अल्प वर्षा वाला देश जल संधारण का सबसे बड़ा उदाहरण है. जिससे सामान्य वर्षा वाले देशों को जल संरक्षण और संवर्धन की सीख लेने की आवश्यकता है.

पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ है, 29 फीसदी भाग पर स्थल है. इस 29 प्रतिशत क्षेत्र पर ही इंसान और दूसरे प्राणी रहते हैं. कुल पानी का लगभग 97 फीसदी पानी समुद्र में पाया जाता है, लेकिन खारा होने के कारण इस पानी को पीने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता. सिर्फ ​तीन प्रतिशत ही पीने लायक है, जो ग्लेशियर, नदी, तालाबों में पाया जाता है. इस तीन प्रतिशत पानी में भी 2.4 फीसदी हिस्सा ग्लेशियरों, दक्षिणी ध्रुवों पर जमा है, जबकि बचा हुआ 0.6 फीसदी पानी नदी, तालाबों, झीलों और कुओं में मौजूद है. जिसका हम उपयोग कर सकते हैं. इसलिए जल संरक्षण आवश्यक है, इसकी एक बूंद बूंद बहुत कीमती है, इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए, बल्कि उपलब्ध और बरसाती जल को संजोकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहिए.

वस्तुत: पानी हमारे रोजमर्रा के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और पृथ्वी पर हमारा अस्तित्व ही जल से है. पृथ्वी पर मौजूद कुल पानी का लगभग ढाई प्रतिशत ही मीठा पानी है और बढ़ती जनसँख्या और पानी के व्यर्थ उपयोग के कारण मीठे पानी की कमी का प्रभाव दिखने लगा है. जल संकट एक ऐसी स्थिति है, जहां किसी क्षेत्र के भीतर उपलब्ध पीने योग्य, अप्रदूषित पानी उस क्षेत्र की मांग से कम हो जाता है. भूजल पृथ्वी पर मीठे पानी का सबसे बड़ा स्रोत है जो हमारे जीवन को समृद्ध करता है. हालांकि, सतह के नीचे संग्रहित होने के कारण, इसे अक्सर अनदेखा किया जाता है. जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन बदतर होता जाएगा, भूजल अधिक से अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगा. हमें इस बहुमूल्य संसाधन को स्थायी रूप से प्रबंधित करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है. भूजल मेघ से बाहर हो सकता है, लेकिन यह मेधा से बाहर नहीं होना चाहिए. भूजल को प्रदूषण से बचाना चाहिए और स्वयं की आवश्यकताओं को संतुलित करते हुए संयमित उपयोग करना चाहिए. तभी जल हमें और हमारे कल को बचाएगा. आखिर. यह हमारी आने वाली पीढ़ी की अनमोल धरोहर है. इसे संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हमें ही मिलकर निभानी होगी. अन्यथा, बिन पानी सब सून.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *