scorecardresearch
 

विश्व जल दिवस के दिन उससे जुड़े कुछ तथ्य...

कहते हैं कि पूरी दुनिया अगला विश्व युद्ध पानी के सवाल पर लड़ेगी. अब लड़ेगी या नहीं लड़ेगी ये तो दूर की बात है, मगर हम खास आपके लिए लेकर आए हैं विश्व जल दिवस के मौके पर इससे जुड़े कुछ तथ्य जिन्हें हर किसी को जानना चाहिए...

Advertisement
X

दुनिया में 65 करोड़ लोगों के पास पीने लायक साफ पानी नहीं है.

पानी और स्वच्छता पर 1 डॉलर खर्च करने पर हमें, 4 डॉलर हासिल होते हैं.

पांच साल से कम उम्र के 900 बच्चे रोजाना डायरिया से मर रहे हैं, मतलब हर 2 मिनट में एक बच्चा.

10 में से 1 इंसान के पास साफ पीने लायक पानी नहीं है.

दुनिया में महिलाएं और बच्चे 12.5 करोड़ घंटे सिर्फ पानी जमा करने में खर्च करते हैं.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement