scorecardresearch
 

J-K: वोटर लिस्ट में 7 लाख से ज्यादा नाम जुड़े, कुल 83,59,771 मतदाता करेंगे वोटिंग

जम्मू कश्मीर के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल सलगोत्रा ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में 7,72,872 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. यानी मसौदा सूची के मुकाबले पंजीकृत मतदाताओं में 10.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सालगोत्रा ​​ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 11 लाख से ज्यादा आवेदन एक प्राप्त हुए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई है, जिसमें रिकॉर्ड 11 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम जोड़े गए. अधिकारियों ने बताया कि सूची से कुछ मतदाताओं के नाम हटाए भी गए हैं. इस लिहाज से सूची में कुल 7,72,872 लाख नए वोटर्स का इजाफा हुआ है. अंतिम मतदाता सूची में कुल 83,59,771 मतदाता हैं. इनमें 42,91,687 पुरुष और 40,67,900 महिलाएं हैं. इसके अलावा, 184 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

मतदाता सूची जारी होने से केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है. जम्मू कश्मीर से साल 2019 में अनुच्छेद 370 को पहले ही हटा दिया गया था. इसके साथ ही यहां से विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था, जिसके बाद अब पहले विधानसभा चुनाव होंगे. 

जम्मू कश्मीर के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल सलगोत्रा ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में 7,72,872 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. यानी मसौदा सूची के मुकाबले पंजीकृत मतदाताओं में 10.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सालगोत्रा ​​ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 11 लाख से ज्यादा आवेदन एक प्राप्त हुए. स्पेशल समरी रिवीजन (एसएसआर) के दौरान सबसे ज्यादा संख्या पहले दो लाख से कम थी. 

Advertisement

वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने अंतिम मतदाता सूची में बाहरी मतदाताओं के शामिल होने की आशंका जताई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा- हमारी आशंका है कि घोषणा के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बाहर से कुछ अपात्र मतदाताओं को जोड़ा गया है. शर्मा ने अगस्त में एक चुनाव अधिकारी द्वारा की गई घोषणा का जिक्र किया. 

सालगोत्रा बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म 6 के माध्यम से रिकॉर्ड 11,40,768 दावे प्राप्त हुए. इनमें से 11,28,672 दावे स्वीकार किए गए और सिर्फ 12,096 दावे खारिज किए गए. इनमें 18-19 आयु वर्ग में शामिल होने के 3,01,961 दावे शामिल थे. नाम हटवाने के लिए कुल 4,12,157 अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से 3,58,222 को स्वीकार किया गया और 53,935 को अस्वीकार कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 613 नए मतदान केंद्र जुड़े हैं. अंतिम मतदाता सूची का लिंग अनुपात 921 से बढ़कर 948 हो गया है. लिंग अनुपात में 27 अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो जम्मू और कश्मीर की जनगणना के लिंग अनुपात से बहुत अधिक है.

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मतदाता-जनसंख्या अनुपात में छह प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई है. मतदाता सूची में फोटो कवरेज 99.99 प्रतिशत है, जो दर्शाता है कि उचित फोटो के बिना किसी भी नई प्रविष्टि की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में 57,253 चिन्हित पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं, जो मसौदा सूची से 46 प्रतिशत अधिक है.

उन्होंने बताया कि हालांकि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 का समापन 25 नवंबर को रखा गया. अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ अपडेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी. कोई भी पात्र नागरिक जो मतदाता सूची से छूट गया है, किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकता है. 15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियां स्वीकार की गईं, उसके बाद सभी दावों और आपत्तियों के निस्तारण के लिए 10 नवंबर तक 15 दिन का समय दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement