scorecardresearch
 

Funny Jokes: मिंटू ने बताया अधूरे सपने पूरे करने का आसान तरीका, पढ़ें वायरल चुटकुले

Hindi Jokes: हम जब हंसते-मुस्कुराते और खुश रहते हैं तो हमारा तनाव दूलर होता है जो अच्छी सेहत के लिए जरूरी भी है. मेडिकल साइंस के अनुसार, हंसी हमारे शरीर में मेलाटोनिन नामक हार्मोन रिलीज करती है, जिससे सुकून की नींद आती है साथ ही हंसी हार्ट पंपिग रेट को ठीक करने में मददगार है.

Advertisement
X
Chutkule
Chutkule

> चिंटू ने मिंटू से पूछा - अच्छा बताओ अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
मिंटू- आसान है यार, फिर से सो जाना चाहिए.

 

> पति - तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या?
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति - आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> गोलू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था.
मोलू ने पूछा - क्या हो गया?
गोलू - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.

 

> टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला - 50 
टीटू- 20 ले लो...
रिक्शावाला  - 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है). 

Advertisement

 


 

 

 

 

Advertisement
Advertisement