सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Fire blazes in fields, 200 acres of wheat crop reduced to ashes

Karnal News: खेतों में धधकी आग, 200 एकड़ गेहूं की फसल राख

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 22 Apr 2024 05:20 AM IST
Fire blazes in fields, 200 acres of wheat crop reduced to ashes
खेतों में धधकी आग, 200 एकड़ गेहूं की फसल राख
विज्ञापन
- कई एकड़ फोने भी जले, नीलोखेड़ी व तरावड़ी क्षेत्र में हुई घटना

संवाद न्यूज एजेंसी
नीलोखेड़ी/तरावड़ी। नीलोखेड़ी व तरावड़ी क्षेत्र के मध्य खेतों में रविवार की शाम आग लगने से खलबली मच गई। तेज हवाओं के साथ लगी आग से करीब 200 एकड़ गेहूं की फसल व उसके अवशेष जल गए। दोनों जगहों पर फायर ब्रिगेड की करीब 14 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। जलती हुई फसल देखकर कई किसानों की आंखों से आंसू निकल आए।
किसानों ने कहा कि ठेके पर जमीन लेकर फसल उगाई थी मगर आग ने सब खत्म कर दिया। इस आग में करीब 28 एकड़ गेहूं की फसल जल गई। किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द गिरदावरी कर उन्हें मुआवजा दिया जाए।



तरावड़ी क्षेत्र के पधाना गांव के पास करीब 100 एकड़ में फसल व फाने जले। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा एकड़ में खड़ी फसल थी और बाकी क्षेत्र के फाने जलकर राख हो गए। आनन फानन किसान खेत में पहुंचे और ट्रैक्टर-हैरो के जरिये आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक दो दर्जन से ज्यादा एकड़ में खड़ी फसल जल चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं नीलोखेड़ी क्षेत्र में करीब 14 एकड़ गेहूं, 86 एकड़ में फाने आग की भेंट चढ़ गए। ये आग नीलोखेड़ी और तरावड़ी के बीच धधकी। आठ दमकल की गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की। बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब चार बजे एक किसान ने खेत में आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचित किया।
विज्ञापन
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तेज हवा ने आग को चारों तरफ फैला दिया। आग लगने से किसान घबरा गए और खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस आग में पूर्व पार्षद धर्मेंद्र खुराना का 7.5 एकड़ गेहूं, श्रवण 6.5 एकड़ गेहूं व चार एकड़ फाने, पवन कुमार के 35 एकड़ फाने, हैप्पी चावला के तीन एकड़ फाने, जीत राम के सात एकड़ फाने, मल्ली तखाना के 14 एकड़ फाने, महेंद्र कुमार के सात एकड़ फाने, राजेंद्र कुमार के 8.5 एकड़ फाने, कालू के 1.5 एकड़ फाने व लाल सिंह के चार एकड़ फाने जल गए हैं।

किसानों का आरोप, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड
किसानों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड व पुलिस काफी देर से पहुंची। अगर समय पर गाड़ियां आ जातीं तो शायद इतना नुकसान नहीं होता। किसान देवी दयाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास से अचानक फसल में आग लगी। खेत में धुआं उठता देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी हरकत में आ गए। उन्होंने आग देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल किया, लेकिन किसान इंतजार करते रहे कि अभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आएगी, लेकिन नहीं आई। आग नेशनल हाईवे तक पहुंच चुकी थी। आगजनी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 6-7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विज्ञापन

खाने को दाने बचे न पशुओं का चारा...
पधाना गांव के सरपंच प्रवीन राणा ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा खड़ी फसल और अन्य फाने जलकर राख हो गए। न खाने को दाने बचे और न ही पशुओं के लिए भूसा। किसान देवी दयाल ने दो एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। प्रति एकड़ के लिए उसने 55 हजार रुपए दिए थे। अब उसे चिंता है कि उसके नुकसान की भरपाई कैसे होगी। प्रेम मुंजाल और उसके भाई विजय की 10 एकड़ फसल थी, वह आग की भेंट चढ़ गई। घटना के बाद नीलोखेड़ी के डीएसपी विजय कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द तहसील अधिकारी मौके का मुआयना करेंगे। नुकसान की भरपाई का प्रयास किया जाएगा।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed