एलन मस्क का बड़ा एलान, भारत में जल्द ही निवेश करेगा टेस्ला, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

एलन मस्क का बड़ा एलान, भारत में जल्द ही निवेश करेगा टेस्ला, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
  • एलन मस्क जल्द ही भारत में करेंगे निवेश
  • पीएम संग बैठक के बाद मस्क का बड़ा एलान

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी चार दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। जहां वो अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों से मुलाकात कर रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को पीएम मोदी की मुलाकात टेस्ला के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क से हुई। जिसमें दोनों दिग्ग्जों में काफी देर तक बातचीत चली। वहीं इस बैठक के बाद मस्क ने एक बड़ा एलान किया। मस्क की कंपनी जल्द ही भारत में अपना व्यापार शुरू करेगी।

मंगलवार के दिन न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में पीएम मोदी और एलन मस्क बड़े ही गर्मजोशी से एक-दूसरे से मुलाकात की। पीएम से मिलने के बाद मस्क ने कहा, "मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं । उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे। भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है।"

कितना खास, भारत में टेस्ला का आना?

मस्क के इस एलान को बहेद ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस घोषणा से भारत की अर्थव्यवस्था में काफी मदद मिलेगी। साथ ही भारत के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, पीएम और मस्क के बैठक में इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा हुई। जिसमें मोदी ने उन्हें भारत में निवेश करने का न्योता दिया। जिसको स्वीकार एलन मस्क ने खुशी-खुशी की और पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि जल्द ही टेस्ला नए प्लान के तहत भारत में इलेक्ट्रिक कार कंपनी स्थापित करेगी।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में एलन मस्क ने कहा कि, वो दिन दूर नहीं जब भारत में टेस्ला निवेश करेगा। पीएम से मिलने को लेकर मस्क ने कहा कि, वो वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वो हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Created On :   21 Jun 2023 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story