Apr 22, 2024, 08:36 PM IST

धरती से ये 8 जानवर तेजी से हो रहे हैं गायब

Anamika Mishra

दुनियाभर में कई तरह के जानवर हैं, लेकिन कई जानवर ऐसे हैं जो अब धरती से गायब होने की कगार पर आ चुके हैं.

अमूर तेंदुआ रूस और चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाया जाने वाला ये खूबसूरत जानवर खतरे में है, क्योंकि जंगल में लगभग 100 तेंदुआ ही बचे हैं.

वाक्विटा पोरपोइज दुनिया की सबसे छोटी और सबसे तेजी से गायब होने वाली प्रजाति है. वाक्विटा मेक्सिको में कैलिफोर्निया की खाड़ी में पाई जाती है.

सुमात्राण ओरंगुटान इंडोनेशिया में पाई जाने वाली प्रजाति है, सुमात्राण ओरंगुटान निवास स्थान के नुकसान के कारण गंभीर रूप से खतरे में है.

एक समय पूरे अफ्रीका में फैले हुए काले गैंडे अब अपने सींगों के लिए शिकार होन के कारण गंभीर रूप से खतरे में हैं.

केवल मध्य अफ्रीका के विरुंगा पहाड़ों में पाए जाने वाले, माउंटेन गोरिल्ला निवास स्थान के नुकसान के कारण गंभीर रूप से खतरे में हैं.

साओला वियतनाम और लाओस के एनामाइट पहाड़ों की एक हिरण प्रजाति है, जो निवास स्थान के नुकसान के कारण गंभीर रूप से खतरे में है.

उत्तरी सफेद गैंडे को 2018 में ही जंगल से विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

एक्सोलोटल मेक्सिको सिटी के पास जोचिमिल्को नहरों में पाया जाने वाला यह अनोखा जीव पानी के प्रदूषण के कारण गंभीर रूप से खतरे में है.