देखें डोरी वाले ब्लाउज के खूबसूरत डिजाइंस

सिंपल से सिंपल ब्लाउज  को खूबसूरत बनाने के लिए आप डोरी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। डोरी से ब्लाउज का डिजाइन निखर कर आता है।

Hema Pant
  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-31, 09:32 IST
trendy dori blouse designs

साड़ी हो या लहंगा दोनों के साथ सुंदर ब्लाउज डिजाइन होना जरूरी है। इसलिए ब्लाउज डिजाइन पर खास ध्यान देना चाहिए। सिंपल साड़ी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए अच्छा ब्लाउज डिजाइन मायने रखता है। वी-यू, पफ सिपंल के अलावा डोरी ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। आपने भी अपने ब्लाउज में डोरी जरूर लगवाई होगी? लेकिन वहीं ओल्ड फैशन स्टाइल में? इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए स्टाइलिश डोरी ब्लाउज के डिजाइन लेकर आए हैं।

सिंपल डोरी डिजाइन

traingle blouse designफ्रंट के साथ-साथ बैक ब्लाउज का डिजाइन भी मायने रखता है। डोरी के साथ यह ट्रायएंगल डिजाइन काफी यूनिक है। आप भी इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए हैवी लटकन लगाएं। आप ऐसे ब्लाउज को वेडिंग या फंक्शन में पहन सकती हैं।

आप चाहें तो डबल या ट्रिपल डोरी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका ब्लाउज डिजाइन हैवी है तो लटकन हल्की होनी चाहिए। अन्यथा आपका लुक ओवरडू लगेगा।

सीक्वेन ब्लाउज विद डोरी

sequin blouse designsसीक्वेन का फैशन काफी चलन में है। साड़ी से लेकर लहंगे में यह डिजाइन पसंद किया जाता है। सिंपल साड़ी के साथ सीक्वेन ब्लाउज भी काफी अच्छे लगते हैं। क्या आप भी ब्लाउज में डोरी लगान पसंद करती हैं?

यह कहा जा सकता है कि डोरी से ब्लाउज की सुंदरता बड़ जाती है। फोटो में दिखाया गया ब्लाउज डिजाइन में डोरी पर साड़ी का कपड़ा इस्तेमाल किया गया है, ब्लाउज का डिजाइन दोगुना खूबसूरत लग रहा है।

इसे भी पढ़ें:ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे मॉडर्न

जिग-जैग डोरी डिजाइन

zig zag blouse designsक्या आपको साड़ी पहनने का शौक है? ऐसे में आप साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज डिजाइन पर भी खास ध्यान देती हैं, ताकि आपका लुक एकदम बेस्ट लगे। मार्केट में ब्लाउज के नए-नए डिजाइन आते रहते हैं। अगर आप अपनी स्किन को ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहती हैं तो यकीनन आपको यह ब्लाउज डिजाइन पसंद आएगा। (हैवी ब्लाउज डिजाइन)

इस ब्लाउज डिजाइन में डोरी लगाई गई हैं, लेकिन अलग स्टाइल में। बैक पर डोरी से जिग जैग का डिजाइन बनाया गया है। कुछ नया ट्राई करने के लिए आप वी-यू नेक डिजाइन पर डोरी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइंस बना देंगे आपके लुक को बोल्ड और स्टाइलिश

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप डोरी ब्लाउज डिजाइन बनवा रही हैं तो इस पर लटकन भी लगवा सकती हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि लटकन आपके आउटफिट से मैच करता हो।
  • जरूरी नहीं है कि ब्लाउज पर केवल एक ही डोरी लगे। आप बहुत सारी डोरी की मदद से भी डिजाइन बना सकती हैं।
  • अगर आपको लटकन नहीं पसंद तो आप कपड़े से ही टैसल जैसे डिजाइन सिलवा सकती हैं, ताकि ब्लाउज ज्यादा खूबसूरत लगे।
  • आप चाहें तो केवल डोरी से ही बैक डिजाइन बनवा सकती हैं।
  • हर ब्लाउज पर गोल्डन कलर के लटकन नहीं सूट करते हैं। यह कभी कभी ओल्ड फैशन लगता है। इसलिए लटकन में नए कलर्स ट्राई करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer+