डोरी वाले ये ब्लाउज डिजाइन बड़ा देंगे आपकी साड़ी की शोभा

साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज के लिए सही डिजाइन और स्टाइल चुनना बेहद जरूरी होता है।

Samridhi Breja
latest dori blouse designs

सजना संवरना लगभग सभी महिलाएं पसंद करती हैं। लेटेस्ट डिजाइन से लेकर सही दाम तक की जानकारी के साथ वे अपने लुक में आए दिन बदलाव भी करती ही रहती हैं। बात अगर साड़ी या लहंगे की करें तो आजकल मार्केट में आपको इनकी वैरायटी भी काफी देखने को आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर ब्लाउज को खुद कस्टमाइज करवाने की बात आती है तो क्या ही कहना। कस्टमाइज करवाने के बाद फिटिंग से लेकर डिजाइन तक सभी हमारी पसंद का होता है।

बात अगर ब्लाउज के डिजाइन की करें तो आजकल सोशल मीडिया पर कई डिजाइन आप तलाश सकती हैं। लेकिन अगर आप कुछ यूनिक और बोल्ड तलाश रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं डोरी वाले ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइन, जिसे आप शादी से लेकर पार्टी तक के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

बैन नेक के साथ डोरी

ban neck blouse

आजकल इस तरह का डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आप डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आप कुछ इस तरह के डिजाइन को ब्लाउज के बैक के लिए चुन सकती हैं। अगर आप इसे हैवी लुक देना चाहती हैं तो हैवी वर्क वाली लटकन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपको काफी यूनिक लुक देगा। इस तरह का डिजाइन आप कॉटन की साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Latest Blouse Designs : दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन

मल्टी- डोरी स्टाइल

multi dori

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी ट्रेंडी नजर आता है।अगर आप कुछ यूनिक और बोल्ड ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे डिजाइन को अपनी साड़ी के ब्लाउज के साथ बनवा सकती हैं। ऐसा डिजाइन आप कॉटन से लेकर नेट साड़ी तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। लटकन के लिए ज्यादा हैवी ऑप्शन न चुनें अन्यथा ये ब्लाउज के डिजाइन का लुक खराब कर देगा।

इसे भी पढ़ें :इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

बो स्टाइल डोरी

bow style blouse

अगर आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज बैक डिजाइन आप अपने लिए चुन सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज देखने में सोबर और क्लासी नजर आता है। इसके लिए आप पहले ब्लाउज के लिए बैकलेस डिजाइन को चुनें और फिर बो डिजाइन बनवाए। इस तरह का ब्लाउज आप नेट साड़ी से लेकर प्लेन प्रिंटेड साड़ी तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो ऐसा ब्लाउज रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये डोरी वाले ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer+