5 राज्यों से घिरी है Madhya Pradesh की सीमा, ये है यहां का एकमात्र Hill Station

घने जंगलों, झरनों और प्रकृति की अनुपम सुंदरता से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन अपनी गुफाओं और प्राचीन शैली के भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है. इस हिल स्टेशन को देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं.

Updated: November 16, 2023 8:08 AM IST

By Lalit Fulara | Edited by Lalit Fulara

5 राज्यों से घिरी है Madhya Pradesh की सीमा, ये है यहां का एकमात्र Hill Station

Madhya Pradesh Tourist Destinations: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए वोटिंग 17 नवंबर यानी कल शुक्रवार के दिन होनी है. चुनावी शोरगुल बुधवार शाम को ही थम गया है. विधानसभा चुनाव वाले इस सूबे की सीमा पांच राज्यों से घिरी हुई है. टूरिज्म के लिहाज से ये सूबा बेहद समृद्ध है. मध्य प्रदेश में टूरिस्टों के घूमने के लिए एक से बढ़िया एक जगहें हैं. इस सूबे की सैर टूरिस्ट बस, हवाई जहाज और ट्रेन से आसानी से कर सकते हैं. टूरिस्ट खुद की गाड़ी से भी सड़क मार्ग के जरिए मध्य प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं. सभी प्रमुख राज्यों से इस सूबे के सड़क मार्ग अच्छे से जुड़े हुए हैं. इस प्रदेश की सीमा गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगी हुई है. यहां हम आपको मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं. यह हिल स्टेशन दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

कौन-सा है मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन?

मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी है. इस हिल स्टेशन की सैर के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. जिस तरह से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन बेहद सुंदर हैं उसी तरह से पचमढ़ी की खूबसूरती भी टूरिस्टों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है और बांध लेती है. घने जंगलों, झरनों और प्रकृति की अनुपम सुंदरता से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन अपनी गुफाओं और प्राचीन शैली के भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है. पचमढ़ी में पांडवों के निवास और गुफाओं में प्राचीन शैल चित्रों की उपस्थिति के कारण इन गुफाओं का पौराणिक और पुरातात्विक महत्व है. पचमढ़ में भगवान शिव से जुड़े हुए कई मंदिर हैं जिस कारण इसे महादेव का दूसरा घर भी कहा जाता है. पर्यटक यहां जटा शंकर, गुप्त महादेव, चौरागढ़ और महादेव गुफा देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-क्या होता है Schengen Visa? यूरोप जा रहे हैं तो पहले समझ लें

इस हिल स्टेशन को कहा जाता है सतपुड़ा की रानी

पचमढ़ी हिल स्टेशन होशंगाबाद जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन सतपुड़ा की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच है. जिस कारण पचमढ़ी हिल स्टेशन को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है. पचमढ़ी में टूरिस्ट कई ऐतिहासिक स्मारक, झरने, गुफा, जंगल और पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं. पचमढ़ी में सैलानी जिप्सी राइड, हॉर्स राइड और कैंपिंग एक्टिविटी भी कर सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.  पचमढ़ी से ही करीब 1.5 किलोमीटर दूर जटाशंकर गुफा है, जहां भगवान शिव का प्राकृतिक शिवलिंग है. मंदिर के पास ही एक चट्टान पर हनुमान जी की एक मूर्ति भी बनी हुई है. पचमढ़ी जाने वाले सैलानी इस गुफा की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां स्थित सिल्वर फॉल को निहार सकते हैं. यह झरना 350 फुट की ऊंचाई से गिरता है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.