scriptचौड़ीकरण: पखवाड़ेभर से सड़क नापजोख में जुटी है नगर पालिका टीम | administration | Patrika News
कोरीया

चौड़ीकरण: पखवाड़ेभर से सड़क नापजोख में जुटी है नगर पालिका टीम

– नपा कार्यालय से फव्वारा चौक तक ६० की बजाय ४० फीट सड़क चौड़ी होगी।

कोरीयाDec 29, 2022 / 07:44 pm

Yogesh Chandra

चौड़ीकरण: पखवाड़ेभर से सड़क नापजोख में जुटी है नगर पालिका टीम

चौड़ीकरण: पखवाड़ेभर से सड़क नापजोख में जुटी है नगर पालिका टीम




बैकुंठपुर। नपा टीम पखवाड़ेभर से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से गुजरी एनएच-४३ का चौड़ीकरण की रिपोर्ट बनाने के लिए नापजोख में जुटी है। जिससे फिर से सड़क चौड़ीकरण होने की उम्मीद जगी है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद पीडब्ल्यूडी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जानकारी के अनुसार कलक्टर विनय कुमार लंगेह, सीइओ नम्रता जैन की मौजूदगी में १३ दिसबंर को संयुक्त टीम खरवत चौक पहुंची। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण करने नापजोख करने प्रारंभ कराया गया। जिससे संयुक्त टीम नापजोख कर दायरे में आने वाले मकान-घर को निशान लगा रही है। नगर पालिका कार्यालय से फव्वारा चौक तक २०-२० फीट चौड़ा मार्किंग कराई जा रही है। फिलहाल सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में लंबा समय लग सकता है। वहीं शहर के बाहर ओडग़ीनाका से खरवत चौक और जगहना से गेज पुलिया तक राजस्व टीम सर्वे करेगी। जो एनएच-४३ के अगल-बगल ८० फीट के दायरे में आने वाले मकान-दुकानों को चिह्नित करेगी।

पिछले सर्वे में ६० फीट मार्किंग, अब ४० फीट की रिपोर्ट बनेगी
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-43 का चौड़ीकरण, पक्की नाली व डिवाइडर निर्माण कराने 60 व 80 फीट के दायरे से अतिक्रमण तोडऩे नापजोख कर निशान लगाए गए थे। चौड़ीकरण के नाम पर राजस्व, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम कई बार नापजोख कर चुकी है। इस दौरान करीब 300 आवास-दुकान चिह्नित थे। शहर के भीतर नगरपालिका कार्यालय से बस स्टैण्ड तक 30 फीट और शहर के बाहर 80 फीट सड़क चौड़ी करने रिपोर्ट बनी थी। यानि 30 फीट सड़क के दोनों ओर बीच से और 40 फीट सड़क के बीच से दोनों ओर नापा गया था। वहीं सर्वे रिपोर्ट में दोनों ओर 30-30 और 40-40 फीट के दायरे के भीतर आने वाले दुकान-मकानों की नापजोख कर मार्किंग कराए थे। चौड़ीकरण के तहत मकान, दुकान टूटने, बिजली के खंभे शिफ्टिंग करने, डिवाइडर-नाली निर्माण कराने की तैयारी थी। वर्तमान में शहर के भीतर नगर पालिका कार्यालय से फव्वारा चौक तक पिछले सर्वे रिपोर्ट को घटाकर ४० फीट चौड़ीकरण करने नापजोख जारी है।

बिजली कंपनी लाइन शिफ्टिंग करने १६ मीटर नापी थी
जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर दोनों ओर ८-८ मीटर नापी थी। जिसके भीतर में आने वाले बिजली खंभों को शिफ्ट करने की रिपोर्ट बनाई गई थी। बिजली कंपनी की रिपोर्ट में खरवत चौक से जमगहना तक सड़क किनारे १६ मीटर के दायरे में आने बिजली खंभों को शिफ्ंिटग करनी होगी। जिसमें एचटी-एलटी लाइन शामिल हैं। खरवत से जमगहना तक १३ किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कराने फिर से नापजोख कराया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो