script‘हर-हर शंभू’ गाने की गायिक फरमानी नाज का गाना  यूट्यूब ने हटाया, जानिए क्या कर दी गलती | Singer Farmani Naaz 'Har Har Shambhu' song removed from YouTube know the reason | Patrika News
नोएडा

‘हर-हर शंभू’ गाने की गायिक फरमानी नाज का गाना  यूट्यूब ने हटाया, जानिए क्या कर दी गलती

Farmani NAaz Songh Har Har Shambhu: फरमानी नाज का हर हर शंभू गाना यूट्यूब से हटा दिया गया। उनकी एक गलती भारी पड़ गई।

नोएडाAug 12, 2022 / 02:34 pm

Snigdha Singh

Singer Farmani Naaz 'Har Har Shambhu' song removed from YouTube know the reason

Singer Farmani Naaz ‘Har Har Shambhu’ song removed from YouTube know the reason

रातों-रात हर-हर शंभू गाकर मशहूर हुई फरमानी नाज (Farmani Naaz) का गाना यूट्यूब से हटा दिया गया। बता दें कि वे ‘हर हर शंभू’ (Har Har Shambhu) गाकर सुर्खियों पर आ गई थीं। इस गाने पर मुसलिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा विरोध भी किया गया था। लेकिन खासबात ये है कि उनका गाया यह गाना अब यूट्यूब पर मौजूद नहीं है। दरअसल, फरमानी नाज की एक बड़ी गलती की वजह से यूट्यूब ने यह कदम उठाया है। ‘हर हर शंभू’ को सावन के महीने में खूब सुना गया। इंस्टा से लेकर फेसबुक तक यह गाना ट्रेंड पर बना हुआ है। हर किसी की जुबां पर यह गाना बसा हुआ है।
बता दें कि फरमानी नाज ने भले ‘हर हर शंभू’ गाया, पर वे इसकी असली सिंगर नहीं हैं। अभिलिप्सा पांडा ने पहली बार इसे गाया था और जीतू शर्मा ने इसके बोल तैयार किए थे। उसी गाने को रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल में अपलोड किया। लेकिन ये ही उनके बड़ी समस्या बन गई। जीतू शर्मा ने कहा कि फरमानी नाज के गाने से उन्हें कोई समस्या नहीं है। लेकिन उनको क्रेडिट जरूर देना चाहिए था।
यह भी पढ़े – सस्ते दामों में फटाफट खरीदें घर, प्राधिकरण विशेष छूट के साथ लाया बड़ा ऑफर, यहां करें आवेदन

क्रेडिट नहीं देने पर यूट्ब से गाना हटा
हर हर शंभू के लिखने वाले जीतू शर्मा के पास गाने का कॉपी राइट है। वे ओडिशा से ताल्लुक रखते हैं. गरीबी में पले-बढ़े जीतू शर्मा के पिता सब्जी बेचने के पेशे से जुड़े है। उन्होंने कहा कि इस गाने को लिखने में काफी मेहनत की थी, इसलिए वे चाहते थे कि उन्हें गाने का क्रेडिट दिया जाए। लेकिन फरमानी नाज ने नहीं कहीं भी उनको क्रेडिट नहीं दिया। जीतू शर्मा की शिकायत के बाद यूट्यूब ने फरमानी नाज के खिलाफ एक्शन लिया। अब गाना यूट्यूब से हटा दिया गया।

Home / Noida / ‘हर-हर शंभू’ गाने की गायिक फरमानी नाज का गाना  यूट्यूब ने हटाया, जानिए क्या कर दी गलती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो