वचन किसे कहते हैं, प्रकार, नियम और उदाहरण। (Vachan Kise Kahate Hain) – What is Number

वचन किसे कहते हैं


वचन किसे कहते हैं

शब्‍दों के संख्‍या वाचक रूप को वचन कहते हैं। संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्‍तु या स्‍थान के एक या एक से अधिक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं। और वचन दो प्रकार के होते हैं।

  1. एकवचन 
  2. बहुवचन 

वचन किसे कहते हैं


एकवचन –

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, और पदार्थ आदि के एक होने का बोध हो उसे एक वचन कहते हैं।

जैसे – गाय, पुस्‍तक, लड़का, कार, माला, फोन इत्‍यादि।


बहुवचन-

संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु, प्राणी, पदार्थ आदि के एक से अधिक (अनेकता) होने का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं।

जैसे – गायें, पुस्‍तकें, लड़के, टोपियॉं, कपड़े इत्‍यादि।


यदि वचन परिवर्तन को हमें पढ़ना है तो हमें समझना होगा किसी भी शब्द का जो अंतिम अक्षर है वह क्या है। यदि किसी भी शब्द का अंतिम अक्षर ( आ,   ऊ,   औ ) है तो उस शब्‍द को बहुवचन बनाने के लिए उस शब्‍द के अन्‍त में ऍं जुडता है। 

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
महिलामहिलाएँकथाकथाएँ
कविताकविताएँशालाशालाऍं
मातामाताएँगौगौऍं
वधुवधुएँदवादवाऍं
लेखिकालेखिकाएँ

जैसे-

एकवचनबहुवचन
एक महिला आ रही हैबहुत सारी महिलाएँ आ रही है
राम कविता लिखता हैराम हर रोज 10 कविताएँ लिखता है
गुरुदेव कथा सुनाते हैं।गुरुदेव हर दिन कथाएँ सुनते हैं
मुकेश दवा लाया है।मुकेश दवाऍं लाया है।

यहॉं पर अन्तिम वाक्‍य में दवा से दवाएँँ बहुवचन बना है। और दवाई से दवायॉं बहुवचन शब्‍द बना है।


अपवाद 

आकारांत शब्दों के अंतिम में यदि (आ) आए तो वह (ए) में परिवर्तित हो जाता है।

जैसे –

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
लड़कालड़केपैसापैसे
रास्तारास्तेघंटाघंटे
कैमराकमरेमुर्गामुर्गे
भालाभालेगधागधे
लोटालोटबच्चाबच्चे
दानादानेकपड़ाकपड़े

यदि किसी शब्द के अंत में (अ) – आए किंतु स्वर का लोप हो – ऍं

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
नहनहरेंकलकलमें
सड़कसड़केगायगायें
बॉंहबाँँहेंबोतलबोतलें
दीवारदीवारेंपुस्तकपुस्तकें
बातबातेंचीजचीजें

ईकरांत – इ/ई – यॉं

यदि किसी शब्द के अंत में बड़ी ई या छोटी इ आये तो उस शब्द को बहुवचन बनाते समय (याँँ) जुड़ जाता है।

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
रानीरनियाँँलड़कीलड़कियाँँ
मछलीमछलियाँनालीनालियाँ
नारीनारियॉंपंक्तिपंक्तियाँ
टोपीटोपियाँडिबियाँँडिब्बियाॅं
शक्तिशक्तियाँँगृहिणीगृहिणियॉं
गलीगलियाँरीतिरीतियॉं
नदीनदियाँटोपी टोपियाँ

कुछ शब्द हमेशा एकवचन होते हैं।

एकवचनएकवचन
क्रोधक्षमा
पानीवर्षा
हवाआग
जल छाया
दूधजनता
प्रेमसामान

कुछ शब्द हमेशा बहुवचन होते हैं।

बहुवचन शब्दबहुवचन शब्द
प्रजाप्राण
समाचारलोग
होशरोम
बालऑंशू
केश

सम्मान और आधार दिखाने के लिए हमेशा बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।


एकवचनबहुवचन
जब हम एक वचन शब्दों से किसी वाक्य का निर्माण करते हैं तो उसके अंत मेंजब हम बहुवचन शब्दों से किसी वाक्य का निर्माण करते हैं उसके अंत में
थाथें

जैसे – 

  • महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता हैं।
  • अध्यापक कक्षा में पढ़ा रहे हैं।
  • तुलसी श्रेष्ठ कवि थे।

i. एक वचन और बहुवचन का प्रयोग संबंध दर्शाने के लिए समान रूप से किया जाता है।

दादा, दादी, मामा, मामी, ताऊ, ताई, चाचा, चाची।

ii. द्रव्य की सूचना देने वाले द्रव्यसूचक संज्ञाओं का प्रयोग केवल एक वचन में होता है।

जैसे – तेल, घी, पानी, दूध, दही, लस्सी, रायता

iii. वचन के कुछ शब्दों का प्रयोग हमेशा बहुवचन में किया जाता है।

जैसे – दाम, दर्शन, दर्शक, समाचार, आर्शीवाद, लोग, अक्षत

iv. वचन में पुल्लिंग के ईकारांत,  उकारांत, और ऊकारांत शब्दों का प्रयोग दोनों वचनों में सम्मान रूप से होता है।

जैसे – एक मुनि, दस मुनि, एक डाकू, दस डाकू, एक आदमी, दस आदमी

v. धातुओं की जाति बताने वाली संज्ञाओं का प्रयोग एक वचन में होता है।

जैसे – सोना, चांदी, धन

  • राम के पास बहुत धन है।
  • आजकल चांदी सस्ती है।

vi. सिर्फ एक वचन में हर, प्रत्येक, और हर एक, का प्रयोग होता है।

जैसे – हर, प्रत्‍येक, हर एक।

  • हर इंसान इस सच को जानता है।
  • प्रत्येक व्यक्ति यही क‍हेगा।

vii. समूहवाचक संख्‍या का प्रयोग केवल एकवचन में ही किया जाता है।

जैसे –

  • बंदरों की एक टोली ने बहुत उत्पात मचा रखा है।
  • इस देश की अधिकांश जनता अनपढ़ है।

viii. ज्यादा समूह का बोध करने के लिए समूहवाचक संज्ञा का प्रयोग बहुवचन में किया जाता है।

जैसे –

  • विद्यार्थियों की बहुत सी टोलियां गई है।
  • आज संसद भवन में बहुत सारे पार्टियों की मीटिंग है।

Read More Post…. 

वाक्‍य किसे कहते हैं

शब्‍द किसे कहते हैं

FAQ  वचन किसे कहते हैं?

संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्‍तु, प्राणी और स्‍थान के एक या एक से अधिक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं।

वचन कितने प्रकार के होते हैं?

वचन दो प्रकार के होते है। एकवचन और बहुवचन।

एकवचन किसे कहते हैं?

संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्‍तु, प्राणी और स्‍थान के एक होने का बोध होता है। उसे एकवचन कहते हैं। जैसे – लड़का, पेन, पुस्‍तक, गाय इत्‍यादि।

बहुवचन किसे कहते हैं?

संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्‍तु, प्राणी और स्‍थान के एक से अधिक होने का बोध होता है। उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे – कपड़े, गायें, बच्‍चे, पुस्‍तकें इत्‍यादि।

महिला शब्‍द में कौन-सा वचन है?

महिला शब्‍द में एकवचन है।

महिलाऍं शब्‍द में कौन-सा वचन है?

महिलाऍं शब्‍द में बहुवचन है।

ऐसे कौन-से शब्‍द हैं, जो हमेशा एकवचन ही होते हैं?

पानी, हवा, जल, दूध, प्रेम, क्रोध, वर्षा, आग, छाया इत्‍यादि शब्‍द जो हमेशा एकवचन ही होते हैं। अर्थात इन शब्‍दों का बहुवचन नही होता है।

ऐसे कौन-से शब्‍द हैं, जो हमेशा बहुवचन ही होते हैं?

प्रजा, समाचार, प्राण, लोग, बाल, केश इत्‍यादि शब्‍द जो हमेशा बहुवचन ही होते हैं। अर्थात इन शब्‍दों का एकवचन नहीं होता है।

द्रव की सूचना देने वाले द्रवसूचक संंज्ञाओं का प्रयाेग किस वचन में होता है?

द्रव की सूचना देने वाले द्रवसूचक संज्ञाओं का प्रयोग केवल एकवचन में होता है। जैसे – तेल, घी, पानी, दूध, दही, लस्‍सी।

धातुओं की जाति बताने वाली संज्ञाओं का प्रयोग किस वचन में होता है?

धातुओं की जाति बताने वाली संज्ञाओं का प्रयोग केवल एकवचन में होता है। जैसे – सोना, चांदी, ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Share
error: Content is protected !!