NURSING COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

NURSING COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

NURSING COURSE DETAILS IN HINDI 

NURSING COURSE एजुकेशनल प्रोग्राम होते हैं जो की डिजाइन किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड के बारे में नॉलेज दी जा सके और नर्सिंग के अंदर अपना अच्छा करियर बना सके। NURSING हेल्थ केयर सेक्टर की एक फील्ड है जिसके अंदर पेशेंट केयर, हेल्थ प्रमोशन, डिजीज प्रीवेंशन और पेशेंट एजुकेशन जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


NURSING कोर्स के अंदर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और फाऊंडेशनल साइंस के विषय शामिल होते हैं। यह विषय विद्यार्थियों को ह्यूमन बॉडी और सिस्टम के बारे में सॉलिड फाउंडेशन और अंडरस्टैंडिंग प्रदान करते हैं। नर्सिंग कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को बेसिक नर्सिंग स्किल जैसे कि पेशेंट एसेसमेंट, विटल साइंस मेजरमेंट, मेडिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन और इनफेक्शन कंट्रोल के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ विद्यार्थियों को क्लीनिकल एक्सपीरियंस प्रदान किया जाता है।


NURSING की फील्ड के अंदर बहुत सारी स्पेशलाइजेशन होती है जैसे की pediatric nursing, maternity nursing, psychiatric nursing, geriatric nursing और community health nursing। विद्यार्थी अपने इंटरेस्ट की नर्सिंग की फील्ड के अंदर स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट करके, उसके अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


नर्सिंग की फील्ड के अंदर डिप्लोमा, अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीजी डिप्लोमा लेवल के कोर्स शामिल होते हैं।NURSING कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को नर्स बनने के लिए जरूरी नॉलेज, स्किल और क्लीनिकल एक्सपीरियंस प्रदान किया जाता है। 


NURSING आज के समय के अंदर बहुत अच्छी फील्ड है, हेल्थ केयर सेक्टर के अंदर करियर बनाने के लिए।


NURSING COURSE LIST IN HINDI


NURSING की फील्ड के अंदर कौन-कौन से कोर्स शामिल होते हैं, उनके लिस्ट नीचे दी गई है।

  • AUXILIARY NURSING MIDWIFERY (ANM)
  • GENERAL NURSING AND MIDWIFERY (GNM)
  • DIPLOMA IN OPERATION THEATRE TECHNOLOGY
  • DIPLOMA IN OPHTHALMIC NURSING
  • DIPLOMA IN PSYCHIATRIC NURSING
  • BACHELOR OF SCIENCE IN NURSING
  • POST BASIC BACHELOR OF SCIENCE IN NURSING
  • MASTER OF SCIENCE IN NURSING
  • DOCTOR OF PHILOSOPHY (PHD IN NURSING)
  • POST BASIC DIPLOMA IN CRITICAL CARE NURSING
  • POST BASIC DIPLOMA IN MIDWIFERY
  • POST BASIC DIPLOMA IN COMMUNITY HEALTH NURSING
  • POST BASIC DIPLOMA IN MENTAL HEALTH NURSING


इनके अलावा भी नर्सिंग की फील्ड के अंदर बहुत सारे कोर्स शामिल होते हैं। इस लिस्ट के अंदर डिप्लोमा, अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीजी डिप्लोमा लेवल के कोर्स शामिल है।


विद्यार्थी अपने करियर के हिसाब से और इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी लेवल का नर्सिंग को सिलेक्ट कर सकता है और अपना करियर बन सकता है।


NURSING COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


NURSING कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं और क्वालिफिकेशन चाहिए, उसकी जानकारी दी गई है।


NURSING फील्ड के अंदर डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं जैसे की ANM, GNM तो विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए और उम्र 17 वर्ष से ऊपर होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


NURSING फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


NURSING क्यों फील्ड के अंदर पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को डिप्लोमा या डिग्री कोर्स को पूरा करना होगा।


NURSING की फील्ड के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


NURSING COURSE DURATION IN HINDI


NURSING की फील्ड के अंदर जितने भी डिप्लोमा लेवल के कोर्स होते हैं, वह 2 से 3 साल के होते हैं।ANM कोर्स 2 साल का होता है और GNM कोर्स 3.5 साल का होता है।


NURSING की फील्ड के अंदर जितने भी अंडरग्रैजुएट लेवल के कोर्स होते हैं, वह 2 से 4 साल के होते हैं। BSC NURSING 4 साल का कोर्स होता है।


NURSING की फील्ड के अंदर जितने भी पीजी डिप्लोमा लेवल के कोर्स होते हैं, वह 1 साल के होते हैं।


NURSING किस फील्ड के अंदर जितने भी पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के कोर्स होते हैं, वह 2 साल के होते हैं।


NURSING COURSE SUBJECTS LIST IN HINDI


NURSING कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • PATHOPHYSIOLOGY
  • PHARMACOLOGY
  • NUTRITION
  • COMMUNICATION AND INTERPERSONAL SKILLS
  • PLANNING AND IMPLEMENTATION OF CARE
  • PUBLIC HEALTH
  • LEADERSHIP AND MANAGEMENT
  • MEDICAL SURGICAL NURSING
  • CRITICAL CARE NURSING
  • PADIATRIC NURSING


NURSING कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होंगे, यह निर्भर करता है कि कोर्स किस प्रकार का है। यह तो सिर्फ जनरल टॉपिक की लिस्ट दी गई है।


NURSING COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


NURSING फील्ड के अंदर डिप्लोमा लेवल का कोर्स करने के लिए वैसे तो कोई एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती लेकिन कुछ राज्य लेवल की परीक्षाएं होती है जैसे की KNEE, KEA PET, MHT-CET, WBJEE NURSING आदि।


NURSING फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री करने के लिए NEET, AIIMS NURSING ENTRANCE EXAM और बहुत सारी राज्य लेवल और यूनिवर्सिटी लेवल की एंट्रेंस परीक्षाएं होती है।


NURSING की फील्ड के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए AIIMS PGIMER NURSING ENTRANCE EXAM और बहुत सारी राज्य और यूनिवर्सिटी लेवल की एंट्रेंस परीक्षा होती है।


NURSING की फील्ड के अंदर पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कोई एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती। यूनिवर्सिटी और कॉलेज की अपनी परीक्षा हो सकती है।




NURSING COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



NURSING COURSE KAISE KARE


NURSING कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और कोर्स कैसे कर सकते हैं, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) NURSING फील्ड के अंदर कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर आर्ट और कॉमर्स वाले विद्यार्थी भी कोर्स को कर सकते हैं।


2.) नर्सिंग के अंदर डिप्लोमा, अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीजी डिप्लोमा लेवल के कोर्स होते हैं। विद्यार्थियों को अपने करियर के हिसाब से और इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स को सिलेक्ट करना है।


3.) विद्यार्थी जिस कॉलेज के अंदर जाना चाहते हैं, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होती है।


5.) कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर ऐडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा दिया जाता है।


6.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


NURSING COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


NURSING कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनके लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, DELHI
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • NATIONAL INSTITUTE OF MENTAL HEALTH AND NEUROSCIENCE, BENGALURU
  • POST GRADUATE INSTITUTE OF MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, CHANDIGARH
  • KING EDWARD MEDICAL COLLEGE, MUMBAI
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • SYMBIOSIS SCHOOL OF NURSING, PUNE
  • AMITY INSTITUTE OF NURSING SCIENCE, NOIDA
  • ST JOHN'S COLLEGE OF NURSING, BENGALURU
  • PRAJANA INSTITUTE OF NURSING SCIENCE, THRISSUR


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर नर्सिंग के अलग-अलग लेवल के कोर्स उपलब्ध है।


NURSING COURSE FEES IN HINDI


NURSING कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कोर्स किस प्रकार का है, कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज किस जगह पर है और प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


NURSING के अंदर डिप्लोमा लेवल कोर्स के सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹90000 के बीच हो सकती है।


NURSING के अंदर अंडरग्रेजुएट कोर्स के सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


NURSING के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹300000 के बीच हो सकती है।


NURSING के अंदर पीजी डिप्लोमा कोर्स की फीस ₹15000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


NURSING COURSE JOBS LIST IN HINDI


NURSING कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Registered Nurse (RN)
  • Licensed Practical Nurse (LPN)
  • Nurse Practitioner (NP)
  • Certified Nursing Assistant (CNA)
  • Clinical Nurse Specialist (CNS)
  • Nurse Educator
  • Nurse Manager
  • Nurse Administrator
  • Nurse Midwife
  • Nurse Anesthetist
  • Public Health Nurse
  • Occupational Health Nurse
  • Home Health Nurse
  • Hospice Nurse
  • Pediatric Nurse
  • Neonatal Nurse
  • Geriatric Nurse
  • Psychiatric Nurse
  • Surgical Nurse
  • Emergency Room Nurse


नर्सिंग कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं, यह निर्भर करता है कोर्स पर।


NURSING COURSE JOBS SALARY IN HINDI


NURSING के अंदर डिप्लोमा कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।


NURSING के अंदर अंडरग्रेजुएट कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹30000 के बीच हो सकती है।


NURSING के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹30000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।


NURSING के अंदर पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹35000 रुपए के बीच हो सकती है महीने की।


FAQS


1.) NURSING कोर्स क्या है?


NURSING कोर्स एजुकेशनल प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड के लिए तैयार किया जा सके।


2.) NURSING कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है?


NURSING के अंदर कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच होती है महीने की।


3.) NURSING कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?


ANM, GNM, BSC NURSING जैसे पापुलर नर्सिंग कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। साइंस के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.