lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo
प्रकृति को करीब से देखने के लिए जाएं दमन और दीव, शांति और खूबसूरती से दिल हो जाएगा खुश
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / प्रकृति को करीब से देखने के लिए जाएं दमन और दीव, शांति और खूबसूरती से दिल हो जाएगा खुश

प्रकृति को करीब से देखने के लिए जाएं दमन और दीव, शांति और खूबसूरती से दिल हो जाएगा खुश

दमन एंड दीव एक बेहतरीन जगह है. (Image-Canva)
दमन एंड दीव एक बेहतरीन जगह है. (Image-Canva)

अगर आप समुद्र के किनारे घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दमन और दीव एक शानदार डेस्टिनेशन है. यहां आपको एक अनोखा अनुभव मिले ...अधिक पढ़ें

Travel to Daman and Diu: जब भी हम बीच पर हॉलीडे मनाने की सोचते हैं तो दिल में केवल कुछ ही ऑप्शन आते हैं जैसे गोवा और मुंबई या फिर पुदुचेरी आदि. लेकिन दमन और दीव भी बहुत अच्छे बीच प्लेस हैं जहां आने पर आपको बाकी बीच लोकेशन से अलग अनुभव मिलेगा.  गोवा की तरह ही यह भी पुर्तगाली राज में रहा क्षेत्र है. यह एक केंद्र शासित प्रदेश है और यहां आना हो सकता है आपका बेस्ट निर्णय निकले. यहां पर ठहरने के लिए आप को काफी सारे बजट में और सस्ते होटल मिल जायेंगे. आइए जानते हैं कि दमन और दीव आने पर आप यहां की किस किस जगह पर घूम सकते हैं और क्या क्या एक्टिविटी कर सकते हैं.

यहां क्या-क्या कर सकते हैं?
-दमन का सबसे मुख्य आकर्षण यहां का देवका बीच है जोकि काफी खूबसूरत है लेकिन यहां पर स्विमिंग करना काफी खतरनाक भी हो सकता है. यहां पर एक एम्यूजमेंट पार्क भी है जिसमें कई सारे झरने भी हैं जो बच्चों के लिए बेस्ट है.

-अगर दीव की बात करें तो यह एक बहुत ही चार्मिंग बीच रिजॉर्ट टाउन है. यहां पर घोड़े के पांव के आकार का नागोआ बीच सबसे प्रसिद्ध बीच है. इसके अलावा अगर आपको एक्टिविटी करनी हैं तो घोघला बीच पर स्विमिंग, सर्फिंग और पैरासेलिंग कर सकते हैं.
-चक्रतीर्थ एक ऐसी जगह हैं जहां से यह मान्यता जुड़ी हुई है कि यहां ही भगवान श्री कृष्ण ने जालंधर राक्षस का वध किया था. इसलिए इस धार्मिक जगह पर भी आया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: मैट लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, मिलेगा बेस्ट मेकअप लुक

यहां कैसे पहुंचें?
वापी यहां का मुख्य रेलवे स्टेशन है जो दमन से 12 किलोमीटर दूर है और यह अच्छी तरह मुंबई और अहदाबाद से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: कभी खुशी-कभी गम… अगर आप मूड स्विंग से हैं परेशान तो ऐसे मिलेगी राहत

Tags: Lifestyle, Travel