निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर शोभा सोनी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में चल रहा था इलाज | Leader of the Opposition in the Corporation and former Mayor Shobha Soni died

निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर शोभा सोनी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में चल रहा था इलाज

निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर शोभा सोनी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में चल रहा था इलाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 2, 2020/10:38 am IST

राजनांदगांव। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेत्री और शोभा सोनी का आज निधन हो गया। शोभा सोनी को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था। शोभा सोनी पूर्व में नगर निगम की महापौर भी रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टरों का तबादला, डीजीपी ने जारी किए आदेश, देखें लिस्ट

बताया जा रहा है कि करीब 14 दिन पहले शोभा सोनी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। सर्दी-बुखार आने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी, जिसके बाद उनका एंटीजेन टेस्ट कराया गया था, रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसे साझा करते हुए संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: CRPF जवान की कोरोना संक्रमण से मौत, सुकमा SP शलभ सिन्हा ने की पुष्टि

शोभा सोनी के संक्रमित होने के बाद उन्हें सोमनी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। 26 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें एम्स रायपुर शिफ्ट किया गया था। जहां आज इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: सुंदरानी के जिला अध्यक्ष बनते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश, …